छत्तीसगढ़
Trending

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोनो में निर्माण कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया

 सभी निर्माणों को समय सीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के दिये  निर्देश

रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने विभिन्न स्थानों में जोनो द्वारा नगर निगम के निर्माण कार्यो की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन मुख्यअभियंता  यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता  राजेश राठौर, जोन कमिश्नर  अरूण ध्रुव,  राकेश शर्मा, नगर निवेशक  आभास मिश्रा, कार्यपालन अभियंताओं , सहायक अभियंताओं की उपस्थिति में किया एवं स्थल समीक्षा कर आवष्यक निर्देश  अधिकारियों को दिये।


आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 4 के तहत श्याम प्लाजा के समीप पंडरी क्षेत्र में हाल में बनायी गयी बीटी रोड का निरीक्षण अधिकारियों सहित किया। आयुक्त ने विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी ली । जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को नगर निगम क्षेत्र में निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यो को गतिमान करके सतत माॅनिटरिंग करवाते हुए तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता सहित प्राथमिकता से जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
“24 KMPL माइलेज के साथ आई नई ऑल्टो 800, फीचर्स में सबसे खास नवरात्रि के नौ दिन, नौ रंगों की दिव्यता संग रोज़ साबुन के उपयोग के हो सकते हैं नुकसान ? KKR vs SRH: केकेआर की बड़ी जीत, वेंकटेश अय्यर बने मैच के हीरो