उत्तराखण्ड
Trending

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 23 कराेड़ की लागत से क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण शुरू

रुद्रप्रयाग। अब, जिला चिकित्सालय से गंभीर बीमार और घायल को हायर सेंटर रेफर नहीं किया जाएगा। 23 करोड़ से कोटेश्वर परिसर में चार मंजिला क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सेंटर में जीवन रक्षक उपकरणों की मदद से आपात चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। इस चिकित्सकीय व्यवस्था के बाद तीमारदारों को जरूरतमंदों मरीज को लेकर ऋषिकेश, देहरादून और अन्य अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।


प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से जोन पांच में चिह्नित और विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले रुद्रप्रयाग जनपद में चिकित्सा व्यवस्था को निरंतर दुरस्त किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के मुख्य परिसर में जहां डायलिसिस, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। वहीं, अब माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर में चार मंजिला क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण जोरों पर चल रहा है। इस सेंटर में गंभीर बीमार और घायलों की जांच कर उन्हें आपात चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। दिल का दौरा, स्ट्रोक, गंभीर दुर्घटना, गंभीर संक्रमण और सांस लेने में दिक्कत, सीने में तेज दर्द जैसी शारीरिक परेशानियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाएगा।

इस सेंटर में वेंटिलेटर, डायलिसिस, मशीन, आईसीयू, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य आधुनिक चिकित्सा उपकरण जुटाए जाएंगे, जो गंभीर रोगी व घायल को नया जीवन देने में अहम साबित होंगे। इस सेंटर के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की अलग से नियुक्ति की जाएगी। साथ ही पैरामेडिकल व टेक्निकल स्टॉफ की तैनाती की जाएगी। क्रिटिकल केयर सेंटर के संचालन से जरूरतमंद को अपने गंभीर रोगों के इलाज के लिए अन्यत्र अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इधर, सीएमएस डा. मनोज बड़ोनी ने बधाया कि क्रिटिकल केयर सेंटर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। चार मंजिला भवन का ढांचा तैयार हो चुका है। आने वाले दिनों में डिजायन के हिसाब से इस सेंटर में अलग-अलग ब्लॉक तैयार किए जाएंगे, जिससे बीमार, घायल और अन्य प्रकार के गंभीर मरीजों का उनकी बीमार व दुर्घटना के हिसाब से अलग-अलग जांच व इलाज हो सके। यह सेंटर, जनपद में चिकित्सा की बेहतरी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आयाम हासिल करेगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस Full Highlight गारंटी है हंसी की बौछार, ये वेब सीरीज हैं धमाकेदार कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस – Vivo T3x 5G गुड़ी पड़वा के स्वाद का संगम पारंपरिक व्यंजन