रायपुर शहर की स्वच्छता रैकिंग और बेहतर बनाने सफाई व्यवस्था सुधारने निगम आयुक्त ने कसी कमर
विभिन्न स्थानो पर पहुंच कर किया निरीक्षण
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता रैकिंग को और अधिक बेहतर बनाने सफाई व्यवस्था में सुधार का कार्य निरंतर किया जा रहा है। सफाई एवं अन्य मौलिक व्यवस्थाओं में छत्तीसगढ़ शासन की लोकहितैषी मंशा के अनुरूप जनअपेक्षित सुधार फील्ड में लाने नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारीगण विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सतत मॉनिटरिंग निरीक्षण सहित निरंतर कर रहे हैं। आज आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने पंडरी कपड़ा बाजार की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. स्थल पर टूटे हुए डस्टबिन को तत्काल बदलवाने सम्बंधित एजेंसी को निर्देशित किया, ताकि सबसे बड़े कपड़ा बाजार में कचरा डालने नागरिकों को कोई असुविधा ना होने पाये. आयुक्त ने राजातालाब पार का निरीक्षण किया एवं तालाब पार के पेवर को शीघ्र सुधारने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये. आयुक्त ने महालक्ष्मी कपड़ा बाजार के समीप की सड़क का निरीक्षण किया।
आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को कांक्रीट रोड को सुधारवाने के निर्देश दिये. आयुक्त ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ उज्जवल पोरवाल, अधीक्षण अभियन्ता बी. आर. अग्रवाल, जोन 3 जोन कमिश्नर विमल शर्मा की उपस्थिति में न्यू शान्तिनगर में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी 10 जोनों के वार्डों में सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था सतत मॉनिटरिंग कर जनहित एवं जनसुविधा की दृष्टि से चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये हैँ.
उन्होंने अपर आयुक्त गणों, जोन कमिश्नरगणों को तालाबों, मार्गो, नालों, नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। साथ ही जनहितकारी योजना बापू की कुटिया के सभी स्थानों को सार्वजनिक जनउपयोग हेतु सुविधाजनक बनाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त सर्व अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र पाटले,विनोद पाण्डेय, उपायुक्त स्वास्थ्य ए. के. हालदार, सभी जोन कमिश्नरगणों, कार्यपालन अभियन्तागणों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण सफाई व्यवस्था सुधार की दृष्टि से कर आवश्यक निर्देश देकर व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करने कहा। वार्ड 58 में बापू की कुटिया के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया. कटोरा तालाब में स्मार्ट टायलेट की व्यवस्था देखी गयी।
चंगोराभाठा, बैजनाथपारा में विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। जोन 5 क्षेत्र में बापू की कुटिया की व्यवस्था, हांडी तालाब की सफाई व्यवस्था का अवलोकन अधिकारियों ने किया। जोन 9 में शीतला तालाब के समीप सामुदायिक शौचालय की सफाई व्यवस्था को देखा गया। व्यवस्था में आवश्यक सुधार के सम्बन्ध में निर्देश सम्बंधितों को दिये गये।