Crime news : अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस का प्रहार, अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्त में
Crime news : अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस का प्रहार, अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्त में
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, 24 मार्च को टीम को सूचना मिला कि रपटा चौक चांटीडीह में अमन यादव नामक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिकी करने हेतु कब्जे में रखा है इसी प्रकार बहतराई में राजकुमार साहू नामक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिकी कर रहा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ. जिस पर पृथक-पृथक टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये रपटा चौक चाटीडीह में अमन यादव के कब्जे से 10 लिटर महुआ शराब किमती 2000 रू. एवं बहतराई में राजकुमार साहू के कब्जे से 11 लिटर महुआ शराब किमती 2200 रू. एवं बिकी रकम 2500 रू. का बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही किया गया है।

01. अमन यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 22 वर्ष निवासी चाटीडीह रपटा चौक सरकण्डा।
02. राजकुमार साहू पिता ननकीराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी नया तालाब के पास बहतराई।