Crime News: लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता, एकांत जगह पर लोगो को बनाते थे लूट का शिकार
Crime News: लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता, एकांत जगह पर लोगो को बनाते थे लूट का शिकार
बिलासपुर। प्रार्थी संदीप कुमार नगेशिया पिता मनोज राम उम्र 18 साल पता बरटोला थाना सामरी जिला बलरामपुर छ.ग. द्वारा 30.03.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29.03.2024 को यह बिलासपुर आया था और कहीं अन्यत्र जाने हेतु बस नही मिलने के कारण नया बस स्टैण्ड तिफरा में रूका हुआ था और रात्रि करीबन 02.30 बजे चार लडके आये और प्रार्थी के ग्रे रंग के पिट्ठू बैग को छिनने लगे इसके विरोध करने पर एक लडक अपना बेल्ट निकाल कर इसे मारने लगा तथा उसके अन्य साथी भी हाथ मुक्का लात से मारने लगे और इसके जेब में रखे एक नग लावा कंपनी का मोबाईल कीमती 6000 रूपये एवं 200 रूपये नगदी को लूट कर भाग गये। थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु क्षेत्र के संदेहियों के गतिविधियों पर नजरे रखी जा रही थी इसी क्रम मे नया बस स्टैण्ड तिफरा के पास सुनसान जगह पर चार व्यक्ति घूमते मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पकडकर थाना लाकर पूछताछ करने पर संदेही करन कुमार खुंटे अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर 30.03.2024 के दरमियानी रात नया बस स्टैण्ड तिफरा में अज्ञात व्यक्ति से मोबाईल व नगदी रकम 200 रूपये लूट करना स्वीकार किये । आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर लूट किये एक नग मोबाईल 200 रूपये नगदी एवं एक पीट्ठू बैग को जप्त कर आरोपी एवं अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है ।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम,सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र0आर0 675 प्रवीण कुमार पाण्डेय , एवं आरक्षक बिरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही ।
नाम आरोपी – करन कुमार खुंटे पिता सुनील कुमार खुंटे उम्र 18 साल 01 माह निवासी सिंचाई कालोनी के पीछे पामगढ थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा छ0ग0