छत्तीसगढ़

सड़क पर बाईकर्स का स्टंट, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल फिर हुआ ये

सड़क पर बाईकर्स का स्टंट, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल फिर हुआ ये

भिलाई।  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात सतीष ठाकुर एवं सदानंद विन्द्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आम नागरिको के लिए यातायात से संबंधित शिकायत एवं सुझाव संबंधित हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। जिसमें एक आम नागरिक के द्वारा एक स्टंट बाईकर्स जो कि सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग एवं अन्य मार्गो में स्टंट करते हुए एवं लापरवाहीपर्वूक वाहन चलाने का वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया करता था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। उक्त वाहन नंबर के आधार पर वाहन चालक पता कर वाहन चालक एवं बाईक को यातायात मुख्यालय लाया गया और वाहन चालक को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने हेतु समझाईस देते हुए अपने और मित्रों एवं आम नागरिको को ऐसे लापरवाहीपूर्वक वाहन न चलाने हेतु अपील की गई वाहन चालक के उपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा तेज रफ्तार, एवं बिना लायसेंस वाहन चालन के धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 3000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। यदि आपके आस पास इस प्रकार के लापरवाह वाहन चालक या मोडिफाईड सायलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन हो तो उसका वाहन नंबर के साथ यातायात हेल्पलाईन नंबर में फोटो वीडियों भेजे जिस यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी एवं जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट डोज़, नई OTT रिलीज़ जो मिस न करें 2025 में ट्रैफिक के नए नियम, अब चालान से नहीं बचेंगे तुम 31 मार्च से पहले निवेश करें, वरना चूक जाएंगे टैक्स छूट से बेजान बालों को कहें अलविदा! रूखे और फ्रिज़ी बालों के लिए बेस्ट शैंपू