Crime News : अक्षया हत्याकांड के मुख्य गवाह की मां पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
Crime News : अक्षया हत्याकांड के मुख्य गवाह की मां पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित अक्षया हत्याकांड केस में मुख्य गवाह की मां पर आज मंगलवार को हमला हुआ है। मृतिका अक्षया की सहेली की मां पर आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की। बाल संप्रेक्षण गृह से भागे आरोपियों पर इस हमले का संदेह जताया जा रहा है। अक्षया पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 307 का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दरअसल अक्षया हत्याकांड (Gwalior Akshaya Murder Case) की मुख्य गवाह उसकी सहेली सोनाक्षी है। सोनाक्षी की मां करुणा शर्मा आज मंगलवार सुबह स्कूटी से स्कूल के लिए जा रही थी। इसी दौरान माधोगंज थाना क्षेत्र में बारह बीघा कॉलोनी के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और मामले में गवाही नहीं देने की बात कहते हुए जान से मारने की नीयत से दो फायर कर दिए। इस वारदात में करुणा शर्मा बाल बाल बच गई।
सोनाक्षी की मां करुणा शर्मा ने अक्षया हत्याकांड (Gwalior Akshaya Murder Case) में शामिल बाल संप्रेषण गृह से भागे दो आरोपियों पर फायरिंग का संदेह जताया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायरिंग वाली लोकेशन से एक खाली राउंड बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने करुणा शर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं SSP ने गवाह की सुरक्षा को देखते हुए करुणा शर्मा के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी के अलावा एक अतिरिक्त PSO तैनात किया है।

