अपराध

राजधानी में गोली की धाय-धाय आवाज, दहशत

राजधानी में गोली की धाय-धाय आवाज, दहशत

राजधानी में शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास तेलीबांधा क्षेत्र में गोली की आवाज से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े झारखंड के अमन साहू गैंग के शूटर ने कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलाई। कारोबारी का ऑफिस उद्योग भवन तेलीबांधा इलाके में हैं। गोलीकांड में कोई हताहत नहीं है। कोयला कारोबारी सुरक्षित है।

ये खबर भी पढ़ें : हेल्दी गट के लिए खाएं ये फर्मेंटेड फूड्स

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलीबांधा में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक ठेका कंपनी पीएआर कंस्ट्रक्शन के सामने बाइक सवार दो युवक हवाई फायर करके भागे। दो से ज्यादा गोलियां चलने की सूचना है और पुलिस ने पूरे परिसर को कब्जे में ले लिया है। इस ठेकेदार के दफ्तर के सामने गोली चली है, उसका झारखंड में कंस्ट्रक्शन का काम चलता है।

ये खबर भी पढ़ें : धुरी लोको पायलटों की सुविधाओं के लिए रेलवे कृत संकल्पित

यहां यह बता दें कि दो माह पहले इन्हें रायपुर पुलिस ने दिल्ली और झारखंड पुलिस की मदद से 78 घंटे के गोपनीय अभियान में साहू गैंग के आधा दर्जन गुर्गे पकड़े गए थे। जो इस समय रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं।

ये खबर भी पढ़ें : संतरे खाने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभकारी गुण

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पुराने पलाजो या पैंट में करवाएं ये यूनिक मोहरी डिज़ाइन कमर-पेट की चर्बी का कारण बन रही हैं ये गलतियां Co-Ord Sets से पाएं गर्मी में स्टाइल और आराम, अभी करें Amazon से स्मार्ट शॉपिंग 1 जुलाई से रेलवे के बड़े बदलाव: टिकट बुकिंग से लेकर कंफर्मेशन तक