निगम के बैठक में निर्णय, बिना अनुमति के केबल वालों पर होगी कार्रवाई
रायपुर। नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने नगर निगम के नगर निवेषक निषीकांत वर्मा, सभी जोनो के नगर निवेष सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं सहित रिलायंस जियों, भारत संचार निगम लिमिटेड, ग्रैंड विजन, ए.टी. सी. टेलीकॉम के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवष्यक बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त ने राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में केबलों के अव्यस्थित तरीके से लगाये जाने के कारण आमजनों को असुविधा व दुघर्टना होने की अशंका को ध्यान में रखते हुये सभी टेलीकॉम ऑपरेटर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एवं केबल ऑपरेटरों को केबल सुनियोजित करने तथा अव्यवस्थित केबलों को 02 दिवस के भीतर व्यवस्थित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी जोनों के अभियंताओं को बिना अनुमति स्थापित किये गये केबलों को चिन्हांकित कर उनकी कंपनी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।