
छत्तीसगढ़
उपायुक्त राजस्व ने जोन 10 में कमिश्नर सहित मारुति हेरिटेज एवं पारेख शो रूम एवं अन्य दुकानों का किया औचक निरीक्षण
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा ने नगर निगम जोन 10 क्षेत्र के अंतर्गत जोन कमिश्नर राकेश शर्मा सहित जोन सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल एवं जोन 10 राजस्व विभाग के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में मारुति हेरिटेज एवं पारेख शो रूम और अन्य दुकानों का औचक निरीक्षण कर निगम के सम्पतिकर वसूली अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और बड़े बकायादारों से तत्काल स्थल पर निगम राजस्व विभाग को सम्पतिकर जमा करवाया.
