निगम जोन 9 ने व्हीआईपी कालोनी में अवैध निर्माण को तोडा
रायपुर । रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज नगर निगम रायपुर के जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम ने व्हीआईपी कालोनी में नक्षा स्वीकृति के विपरीत किये गये अवैध निर्माण को तोडने की कार्यवाही की ।
ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल
नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग ने जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में जोन के तहत व्हीआईपी कालोनी में नागरिक जाकीर हुसैन द्वारा नक्षा स्वीकृति के विपरीत लगभग 2500 वर्गफीट भूखण्ड पर चैथी मंजिला में किये गये अवैध निर्माण को पूर्व में कई बार नोटिस देने के बाद नही हटाये जाने पर आज अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही की ।
ये खबर भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा,फीचर्स के साथ लीक हुई कीमत
छत पर किये गये पक्के अवैध निर्माण को तोडा गया।
ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान