अपराध

डिप्टी रेंजर की जमकर पिटाई, इतने लोगों ने रोका था रास्ते में

डिप्टी रेंजर की जमकर पिटाई, इतने लोगों ने रोका था रास्ते में

मुंगेली। जिले के लोरमी में ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे की पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने ऐसा पीटा कि, पिटाई के दौरान डिप्टी रेंजर के कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं ग्रामीण डिप्टी रेंजर को मारते हुए ग्रामीण थाने ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार, खुड़िया वन परिक्षेत्र में तैनात डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे 10 मई को वन विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों के दौरा कार्यक्रम में ड्यूटी कर रहे थे। एडिशनल पीसीसीएफ संगीता गुप्ता विभागीय काम से क्षेत्र के दौरे पर थी। ऐसे में सीसीएफ बिलासपुर, डीएफओ मुंगेली समेत पूरा वन अमला अधिकारियों के दौरा कार्यक्रम में व्यस्त था। बताया जा रहा है कि अधिकारियों की वापसी के बाद जब पीछे बाइक से डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे अपने एक साथी सहकर्मी नरेंद्र उपाध्याय के साथ लौट रहे थे। तभी सरगढ़ी के पास 30 से 35 ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनकी जबरदस्त पिटाई कर दी।

 

दरसअल, 24 नवंबर वर्ष 2023 को सरगढ़ी के जंगल में एक हाथी की शिकारियों द्वारा बिछाए करंट तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिस मामले में कुछ लोगों को बीते 5 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। ये आरोपी दूसरे दिन 6 मई को जमानत पर छूट कर आए हैं। घायल डिप्टी रेंजर ने बताया कि सबसे पहले भादुराम कोलाम, उत्तम ध्रुव, अशोक मरावी और झिरिया निवासी सुभाष परस्ते ने हमला किया। उन्होंने मेरी वर्दी भी फाड़ दी है और मेरे पास रखे सरकारी दस्तवेजों को भी फाड़ दिया है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से हर उम्र की महिला पर जचते हैं ब्लाउज डिजाइन, सिंपल साड़ी को बनाएं डिजाइनर WhatsApp के अपडेट्स टैब में आए बड़े बदलाव – अब मिलेगा एक्सक्लूसिव कंटेंट