Join us?

लाइफ स्टाइल

शरीर की अकड़न दूर करने के लिए करें ये योगासन

नई दिल्ली। क्या आप भी दिनभर डेस्क के सामने कंप्यूटर की स्क्रीन को निहारते हुए अपना दिन निकालते हैं? अगर हां, तो जाहिर सी बात है, ज्यादा देर तक एक ही पोजिशन में बैठे रहने की वजह से मांसपेशियों में तनाव और दर्द की समस्या हो सकती है। कई बार अगर बैठने का तरीका गलत हो, तो नर्व कंप्रेशन यानी नस दबने की समस्या भी हो सकती है। इसलिए इन परेशानियों से बचने के लिए रोज स्ट्रेचिंग करना बेहद जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें : हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप 2024 से पहले भरी हुंकार

शरीर को स्ट्रेच करने के लिए योग से बेहतर और क्या हो सकता है। योग करने से मांसपेशियों का तनाव कम होता है और दर्द से भी राहत मिलती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे योगासनों के बारे में जानेंगे, जो मांसपेशियों के दर्द से राहत और पूरी बॉडी को स्ट्रेच करने व फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :   गलती से भी स्किन केयरमें न करें इन चीजों का इस्तेमाल,त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं ये चीजें

मांसपेशियों की अकड़न और दर्द दूर करने के लिए योगासन

बालासना

  • यह आसन पीठ और कंधों को खोलने और तनाव को कम करने के लिए बहुत मददगार है।
  • अपने घुटनों को फर्श पर लाएं और अपने नितंबों को अपनी एड़ियों पर रखकर बैठें। अपने माथे को फर्श पर रखें और अपनी बाहों को अपने शरीर के साथ आराम से रखें।
  • इस स्थिति में कुछ गहरी सांसें लें और छोड़ें।

ये खबर भी पढ़ें : लोहारीडीह घटना की हाेगी दण्डाधिकारी जांच

उष्ट्रासना

  • यह आसन पीठ और कंधों को खोलने और तनाव को कम करने के लिए भीअसरदार है।
  • अपने घुटनों को फर्श पर रखें और अपने नितंबों को ऊपर उठाएं। अपने हाथों को अपनी एड़ियों को पकड़ें और धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकें।
  • इस स्थिति में कुछ गहरी सांसें लें और छोड़ें।

ये खबर भी पढ़ें : कारीगर बना रहे थे रिवाल्वर और पिस्टल, चार गिरफ्तार

अधो मुखश्वासना

  • यह आसन पूरे शरीर को स्ट्रेच करने और तनाव को कम करने के लिए अच्छा है।
  • अपने हाथों और पैरों को फर्श पर रखें और अपने नितंबों को ऊपर उठाएं। अपने सिर को अपने हाथों के बीच रखें और अपने एड़ियों को फर्श की ओर दबाएं।
  • इस स्थिति में कुछ गहरी सांसें लें और छोड़ें।

ये खबर भी पढ़ें : शहर में निगम ने 2000 से अधिक बैनर पोस्टर हटाये

शवासना

  • यह आसन शरीर को पूरी तरह से आराम देने और तनाव को कम करने के लिए सबसेअसरदार है।
  • अपनी पीठ के बल लेट जाएं और अपने पैरों को आराम से फैलाएं। अपने हाथों को अपने शरीर के किनारों पर रखें और अपनी आंखें बंद कर लें।
  • इस स्थिति में कुछ गहरी सांसें लें और छोड़ें, और अपने शरीर को पूरी तरह से आराम देने दें।

वीरभद्रासना

  • यह आसन मांसपेशियों को मजबूत करने और लचीलापन बढ़ाने के लिए अच्छा है।
  • अपने एक पैर को कंधों की चौड़ाई से ज्यादा रखें और अपने सामने वाले पैर का कोण 90 डिग्री बनाएं। अपने सामने वाले हाथ को सामने की ओर और अपने पीछे वाले हाथ को पीछे की ओर बढ़ाएं।
  • इस स्थिति में कुछ गहरी सांसें लें और छोड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button