रायपुर । आज नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं सभी जोनो की नगर निवेश विभाग टीमों द्वारा राजधानी शहर में मुख्य मार्गो में अभियान चलाकर चैक चैराहो , विद्युत पोलो, मार्ग विभाजको में विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाये गये लगभग 2000 से अधिक बैनर पोस्टर हटाने की कार्यवाही की गई।
ये खबर भी पढ़ें : सूर्य नमस्कार के लाभ – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : तमन्ना भाटिया की टॉप 7 फिल्में – Pratidin Rajdhani
उक्त बैनर पोस्टर शहर की सुन्दरता पर विपरीत असर डाल रहे थे एवं आंधी तुफान के दौरान उनसे सड़क दुर्घटना होने की आषंका बनी हुई थी । इन बैनर पोस्टर को हटाने की कार्यवाही की गई। अभियान शहर में आगे भी निर्देशनुसार जारी रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : 8 Points Apple IPhone 16 पूरी जानकारी – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : तांबे की बोतल को चमकाने के लिए 5 टिप्स मिलेगी नए जैसी चमक