छत्तीसगढ़

लोक कला में सतत साधना के लिए डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर को लोक कला के क्षेत्र में दीर्घकालिक सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया

रायपुर : ” कांक्लेव 2024 गु़फ्तगू मिट्टी की खुशबू ” OHSSAI एवं सीजी टॉक रायपुर द्वारा सयाजी होटल रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर को लोक कला के क्षेत्र में दीर्घकालीन सेवा के लिए “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ईएसजी, सेफ्टी, हाइजीन एवं एच आर, कांक्लेव सीजी टॉक रायपुर 2024 गुफ्तगू मिट्टी की खुशबू कार्यक्रम में प्रोफेसर रामकुमार काकानी डायरेक्टर आईआईएम, डॉ. मोनिका सेठी शर्मा वाइस चेयरमैन केके मोदी यूनिवर्सिटी, ऋतुराज देशमुख टीम सीजी टॉक एंड OHSSAI, अवधेश मलैया ग्लोबल प्रेसिडेंट, डिप्टी डायरेक्टर एच विश्वनाथन मुंबई, अनिल नचरानी छत्तीसगढ़ स्पोंज आईरन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, अश्विन गर्ग प्रेसिडेंट उरला एसोसिएशन, संजय त्रिपाठी प्रेसिडेंट रोलिंग मिल एसोसिएशन, मुकेश पांडे, प्रदीप टंडन, डॉ मजर बख्तियार चौधरी हैदराबाद, डॉ रवि गुरबाणी, डॉक्टर कुंबले नागपुर, डॉ एसके हैदर, दिलीप मोहंती एच आर कॉरपोरेट हेड निकों, सुरेंद्र लांजेवार शारडा एनर्जी एंड मिनिरल्स लिमिटेड सिलतरा, की गरिमा में उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया।
डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत नृत्य एवं नाटकों को बहुत ही सुंदर ढंग से देश भर के महत्वपूर्ण मंचो जैसे संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के माध्यम से अगरतला त्रिपुरा शिलांग गुवाहाटी असाम,जोधपुर राजस्थान, पृथ्वी थियेटर मुंबई एनसीपी थिएटर नरीमन प्वाइंट मुंबई गोवा, विरासत महोत्सव देहरादून, जवाहर कला केंद्र जयपुर, रविंद्र मंच कोलकाता, भुवनेश्वर उड़ीसा, चेन्नई, भारत भवन भोपाल, जनजाति संग्रहालय भोपाल, महाकुंभ उज्जैन, इलाहाबाद, नासिक, हरिद्वार, अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा कुल्लू मनाली, मैसूर, अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी भारतीय दिवस बेंगलुरु, अंतर्राष्ट्रीय गिरमिटिया महोत्सव कुशीनगर उत्तर प्रदेश, लोक कला महोत्सव झांसी, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस राज्यपाल भवन मुंबई, भारत पर्व नई दिल्ली, भारत रंग महोत्सव नई दिल्ली मुंबई, सहित प्रदेश के सभी महोत्सव राज्य स्थापना दिवस सिरपुर महोत्सव चक्रधर महोत्सव रायगढ़, भोरमदेव महोत्सव चित्रकूट बीजापुर सुकमा दंतेवाड़ा जगदलपुर बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, नागपुर महाराष्ट्र आदि आने को स्थान पर विगत 30 वर्षों से लोक कला के क्षेत्र में सतत संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनवरत सेवा प्रदान कर रहे हैं एवं छत्तीसगढ़ के लोकगीत नृत्य नाटक की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर ढंग से देश भर में दे कर छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर को विगत दिनों आनेको राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया है। डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा दूरदर्शन में लगभग 16 नाटकों टेली फिल्म एवं 30 पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतो की प्रस्तुति एवं आकाशवाणी में विभिन्न कार्य कर्म की प्रस्तुति दी गई है। डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा निर्मित एवं अभिनीत शॉर्ट फिल्म स्प्लिटिंग शोल्डर का चयन कांस फिल्म फेस्टिवल 2018 में किया गया। इसी प्रकार 2019 में फेरी टू होमो सेपियंस एवं द गोल्ड एंड चिकन स्टोरी का चयन बी. बांप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अमेरिका के न्यूयॉर्क में चयन किया गया। डॉ.पुरुषोत्तम द्वारा प्रसिद्ध नाटक राजा फोकलवा, दसमत कईना, शहीद वीर नारायण सिंह आदि का मंचन देश भर में लगभग 185 स्थान पर किया गया।
आपके द्वारा लोकरंजनी लोक कला मंच के माध्यम से लगभग 2300 स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन, साक्षरता, पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, जन धन योजना के अंतर्गत बैंकों में खाता खुलवाने, बालिका शिक्षक को बढ़ावा देने, बाल विवाह जैसे कुप्रथाओं को बंद करने, महिला सशक्तिकरण, हेतु सतत कार्य कर रहे हैं।
डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर को इस सम्मान के लिए संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के महामंत्री हेमंत महुलीकर, पद्मश्री डॉक्टर भारती बंधु, पद्मश्री राधेश्याम बारले, संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित राकेश तिवारी, प्रसिद्ध चिकित्सक एवं रंगकर्मी डॉ. अजय मोहन सहाय, पंथी नृत्य के मशहूर एवं उस्ताद बिस्मिल्लाह खान राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित दिनेश जांगड़े, दानीराम वर्मा शिक्षाविद्, एवं कला जगत के विभिन्न हस्तियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी: 2008 से 2025 तक अप्रैल की नई OTT रिलीज़: शानदार शो और फिल्में गर्मियों में स्किन कैंसर के लक्षण, अनदेखा करना हो सकता है खतरनाक “गर्मियों का सॉल्यूशन — डिस्काउंट वाला कूलर