Join us?

छत्तीसगढ़

पहले वार्डों को 4 लाख के कार्यों के लिए लगाने पड़ते थे चक्कर, अब 4 करोड़ के कार्य हो रहे सांय-सांय : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन

रायपुर:वार्डों को विकास के लिए बीते कुछ वर्षों में खूब इंतज़ार करना पड़ा, स्थिति ये थी की वार्डाे को 4 लाख के कार्य के लिए महीनों तक चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन आज 4 करोड़ के कार्य सांय-सांय स्वीकृत भी हो रहे हैं, और तेज़ी से प्रारंभ कर पूर्ण भी किए जा रहे हैं। उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक-16 कोहड़िया के जोगियाडेरा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। मंत्री देवांगन ने इस दौरान कोरबा के वॉर्ड क्रमांक-16 में 45 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शहरों में भी चहूमुखी विकास हो रही हैं। अब साय सरकार में शहरवासियों को छोटे-मोटे कामों को लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के बीते 10 महीने में शहरों के विकास के लिए 250 करोड़ रूपए से अधिक की राशि निगमों को जारी किए गए है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भूल भुलैया 3 का धमाल, एक बार ज़रूर जाएँ देखने स्पर्म की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो इन दवाइयां ना खाए कभी ऐसा दमदार मोबाइल, फोन चलाते थक जाएंगे पर फोन नहीं गंगा नदी में कीड़े न पड़ने कारण जानकर हो जाएंगे हेरान