Join us?

छत्तीसगढ़

शहर से हटाए जा रहे अतिक्रमण, 19 ठेले, खोमचे हटाए

रायपुर। नगर निगम द्वारा शहर में हो रहे अवैध निर्माण अवैध रूप से संचालित दुकानों एवं सड़क पर यातायात बाधित करने वाले ठेलों, गुमटियों एवं अनाधिकृत कब्जे के विरूद्ध निरंतर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही अनाधिकृत कब्जा की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस के लिए सभी जोन के नगर निवेष अमले को निर्देश जारी किये गये है।
जोन 1 के तहत यतियतन लाल वार्ड वीर शिवाजी वार्ड एवं संत कबीरदास वार्ड में अभियान चलाकर चूना मार्किंग की गई। कशी राम स्कूल के सामने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एवं दही हांडी मैदान के सामने रोड पर लगे ठेले, खोमचे हटाये गये। जोन 2 में एमजी रोड, रेल्वे स्टेशन के पास, मेकाहारा अस्पताल के पास, मेडिकल काम्पलेक्स के पास, फाफाडीह मुख्य मार्ग एवं वाल्टेयर गेट टर्निंग पाईंट में चूना मार्किंग की गई, यातायात बाधित होने के कारण बोर्ड को हटाया गया। जोन 3 में शंकरनगर वार्ड एवं महात्मा गांधी वार्ड में रोड के दोनो तरफ चूना मार्किंग की गई। जोन 4 में मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड एवं स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड में नाली एवं सडक के किनारे किये गये अतिक्रमण व लगाये गये ठेले हटाये गये एवं चूना मार्किंग की गई। जोन 5 में ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के क्षेत्र में रोड के दोनो तरफ चूना मार्किंग की गई। जोन 6 में नंदी चौक, हटरी बाजार, भाठागांव बाजार, पानी टंकी, तरूण बाजार, संतोषी नगर, नरैया तालाब फुटपाथ में अभियान चलाकर चूना मार्किंग की गई एवं सडक किनारे लगायी गयी सामग्रियां जप्त की गई एवं चेतावनी भी दी गई। जोन 7 में शहीद चूडामणी नायक वार्ड, शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड, संत रामदास वार्ड में अभियान चलाकर सडक किनारे लगाये गये 18 ठेले जप्त किये गये एवं चूना मार्किंग की गई। जोन 8 में माघव राव सपे्र वार्ड में महादेव घाट मुख्य मार्ग रायपुरा में लगभग 350 मीटर क्षेत्र में चूना मार्किंग की गई। जोन 9 में कुशाभाउ ठाकरे वार्ड, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में दलदल सिवनी बाजार एवं दुबे कालोनी मोवा में चूना मार्किंग की गई एवं जोन 10 में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड, बाबू जगजीवन राम वार्ड, रानी दुर्गावती वार्ड में अभियान चलाकर वहां किये गये अतिक्रमण, ठेले, खोमचे, बैनर व पोस्टर हटाये गये।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button