मनोरंजन

Entertainment news :‘बस्तर’ में नक्सलियों के खिलाफ जंग छेड़ने को तैयार हैं अदा शर्मा, जारी हुआ पोस्टर

Entertainment news :‘बस्तर’ में नक्सलियों के खिलाफ जंग छेड़ने को तैयार हैं अदा शर्मा, जारी हुआ पोस्टर

दिल्ली. विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की तिकड़ी अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ लेकर आ रही है. ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद अब दर्शकों को अदा शर्मा की इस अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ के अबतक रिलीज हुए टीजर और पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब, मेकर्स ने नीरजा माधवन के रूप में अदा शर्मा का एक आकर्षक ही नहीं बल्कि दमदार दिखने वाला पोस्टर रिलीज किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर अदा शर्मा का IPS नीरजा माधवन के रूप में एक दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में अदा शर्मा नक्सलियों के खिलाफ लड़ने वाली एक फाइटर और IPS ऑफिसर के रूप ने नजर आ रही हैं, जो पूरे साहस और जोश के साथ नक्सलियों से लड़ रही हैं. वह अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर इस लड़ाई में खड़ी हैं. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘कर्तव्य या प्रतिज्ञा: अंत तक कमिटेड, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में अथक. #BastarTheNaxalStory में सच्चाई को उजागर करें, ट्रेलर 5 मार्च 2024 को रिलीज होगा’.

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका