Entertainment news: ZEE 5 में 9 फरवरी को स्ट्रीम होगी फिल्म लंतरानी
Entertainment news: ZEE 5 में 9 फरवरी को स्ट्रीम होगी फिल्म लंतरानी
ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE 5 में 9 फरवरी को एक एंथॉलॉजी फिल्म लंतरानी स्ट्रीम होने वाली है. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर्स और बॉलीवुड के बड़े कलाकारों ने काम किया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के स्टार राजेश अवस्थी भी इस फिल्म में दिखाई देने वाले हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म की शूटिंग अंबिकापुर में हुई है. इस एंथोलॉजी में एक कहानी धरना मना है नामक शीर्षक की फिल्म में राजेश अवस्थी और जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर और लाइन प्रोड्यूसर भी राजेश अवस्थी है.
बता दें कि इस फिल्म में चमन बहार और पंचायत सीरीज फेम जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, जॉनी लीवर बंगाल और साउथ के हीरो जिसू सेनगुप्ता, मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री निमिषा सजायन, साथ ही संजय महानंद, भगवान तिवारी, सलीम खान और छत्तीसगढ़ के स्टार राजेश अवस्थी आदि विशेष रूप से दिखेंगे.

