Entertainment News : ‘शैतान’ ने पहले ही दिन जमाया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
Entertainment News : 'शैतान' ने पहले ही दिन जमाया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं। इन फिल्मों में विविधता भी खूब है। अलग-अलग विषयों पर आधारित ये फिल्में दर्शकों का खूब ध्यान खींच रही हैं। एक तरफ फरवरी में रिलीज हुई यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ छाई हुई है। इसके अलावा आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ भी है। इस बीच शुक्रवार को अजय देवगन और आर.माधवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शैतान’ भी रिलीज हो गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!‘शैतान’
शुक्रवार को अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शैतान’ रिलीज हुई। रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की है। आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 14.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह फिल्म काला जादू पर आधारित है। आर.माधवन इसमें खलनायक की भूमिका में दिखे हैं।
लापता लेडीज
किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ की कहानी और विषय की काफी तारीफ हो रही है। मगर, कमाई के मामले में यह फिल्म रफ्तार नही पकड़ पा रही है। ओपनिंग डे से ही फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर रही। आमिर खान के प्रोडक्शन की ‘लापता लेडीज’ बॉक्स ऑफिस पर सुस्त चाल चल रही है। 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार को 65 लाख रुपये का कारोबार किया, इसका टोटल कलेक्शन अभी 6.7 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।
आर्टिकल 370
23 फरवरी को रिलीज हुई यामी गौतम अभिनीत फिल्म आर्टिकल 370 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है। वीकएंड में धांसू कमाई करने के बाद वीकडेज में भी यह अच्छा कलेक्शन कर रही है। ‘लापता लेडीज’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्मों के सामने भी इसकी शानदार कमाई जारी है। 15वें दिन (शुक्रवार को) फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये कमाए। ‘आर्टिकल 370’ का कुल कलेक्शन 59.55 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, ‘आर्टिकल 370’ के साथ ही 23 फरवरी को रिलीज हुई ‘क्रैक’ का पत्ता सिनेमाघरों से साफ हो चुका है।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। हालांकि, कमाई के मामले में अब फिल्म की पकड़ पूरी तरह से ढीली पड़ चुकी है। 9 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अभी तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को (27वें दिन) इस फिल्म ने 40 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म की टोटल कमाई 82.25 करोड़ रुपये हो गई है।
