Join us?

छत्तीसगढ़

राजधानी में किसानों का प्रदर्शन, आज ट्रैफिक सिस्टम में रहेगा बदलाव

नोएडा। देश की राजधानी में किसानों के धरने से मंगलवार को शहर के कुछ स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव होगा। पुलिस वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को निकालेगी।

डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया, भारतीय किसान यूनियन मंच के अंतर्गत किसान दोपहर करीब एक बजे सेक्टर-5 हरौला बारात घर पर इकट्ठा होंगे. यहां से पैदल मार्च करते हुए सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर जाएंगे. ऐसे में आसपास की सड़कों पर डायवर्जन होगा. इसके अलावा सेक्टर-24 एनटीपीसी दफ्तर के सामने भी किसान का दूसरा गुट धरने पर बैठा है. डीसीपी ने बताया, दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

वाहन ऐसे जाएंगे
● सेक्टर-60 से एलिवेटेड रोड के नीचे से आकर निठारी की ओर जाने वाला यातायात गिझौड़ चौराहे से दाहिने मुड़कर होशियारपुर तिराहे से जा सकेंगे।

● सेक्टर-18 से एलिवेटेड रोड के नीचे से आकर सेक्टर-52, 53, 54, 60 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-31-25 चौराहे से दाहिने मुड़कर लॉजिक्स मॉल होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button