आखिरकार चौथी बार में मिली सफलता, IPS अभिषेक चतुर्वेदी को मिला होम कैडर
रायपुर। जूनून और जज्बा हो तो हर कोई फतह हासिल कर सकता है। ऐसे ही सफलता की कहानी हम बताने जा रहे है छत्तीसगढ़ के IPS अभिषेक चतुर्वेदी के बारे में।
यूपीएससी में 3 बार मिली असफलता के बाद भी रेल कर्मचारी के सुपुत्र ने हार नहीं मानी और चौथी बार में उन्हें आखिरकार सफलता मिली और अब उन्हें छत्तीसगढ़ में IPS कैडर मिला है। हम बात कर रहे है बिलासपुर के रहने वाले अभिषेक चतुर्वेदी की। उनके पिता विनय चतुर्वेदी बिलासपुर जोन में रेलवे कर्मचारी है और वर्तमान में जोनल कंट्रोलर (टीएलसी) है, जबकि मां संगीता चतुर्वेदी एक गृहिणी हैं उन्हे आईपीएस कैडर 15 जनवरी को अलॉट हुआ है।
आईपीएस अभिषेक ने बिलासपुर से अपनी 12 वीं तक की शिक्षा डीपीएस से की और फिर 2014 में चैन्नई से बीटेक की शिक्षा ग्रहण की। वे वर्तमान में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 11 महीने की ट्रेनिंग में हैं. उन्होंने 2022 यूपीएससी में 179 वां रैंक हासिल किया था।