छत्तीसगढ़

जेल रोड में बाहर मलमा फेंके जाने पर जुर्माना 

जेल रोड में बाहर मलमा फेंके जाने पर जुर्माना 

रायपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रतिदिन निरन्तर जारी है.

ये खबर भी पढ़ें : सामी के साथ लौटने को तैयार ‘श्रीवल्ली’

आज नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में जेल रोड में बाहर मलमा डाले जाने की जनशिकायत मिलने पर नगर निगम अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 2 कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे के निर्देश पर नगर निगम जोन 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया ने जोन 2 के तहत जेल रोड का निरीक्षण किया.

ये खबर भी पढ़ें Inspection of rain water harvesting system, investigation of harvesting of big institutions

इस दौरान जेल रोड में बाहर मलमा फेंके जाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पायी गयी. इस पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 2 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित नागरिक संतोष साहू पर बाहर मलमा फेंके जाने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 2000 रूपये जुर्माना किया एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया.

ये खबर भी पढ़ें : शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा स्थगित

Join Us
Back to top button
इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट डोज़, नई OTT रिलीज़ जो मिस न करें 2025 में ट्रैफिक के नए नियम, अब चालान से नहीं बचेंगे तुम 31 मार्च से पहले निवेश करें, वरना चूक जाएंगे टैक्स छूट से बेजान बालों को कहें अलविदा! रूखे और फ्रिज़ी बालों के लिए बेस्ट शैंपू