जॉब - एजुकेशन

विश्व कल्याण एवं छत्तीसगढ़ की समृद्धि हेतु श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में 11 लाख लक्ष्यार्चन सम्पन्न

11 लाख से अधिक आहुतियों से नमः नमः गूंज उठा श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी का प्रांगन....

रायपुर । श्री अनंत विभूषित रवि शंकर जी महाराज द्वारा श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के प्रांगण में विश्व कल्याण एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ हेतु माँ राजराजेश्वरी के 1000 नामों के जाप के साथ एकादश लक्ष्यार्चन में 11 लाख से अधिक आहुतियां दी गई। श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के सानिध्य में भक्ति और आध्यात्मिकता का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य राज्यों से श्रवालुओं ने अपनी आहुति इस अवसर पर माँ राजराजेश्वरी को अर्पित की। प्रम्श्रध्धेय महाराज श्री के सानिध्य में आयोजित लक्ष्यार्चन से चारो दिशाओं में ‘नम नमः ‘जयघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम का उद्देश राज्य में सभी व्यक्तियों की उन्नति एवं राज्य कल्याण था श्रध्धालुओं द्वारा उक्त आयोजन में उपश्थित होकर आध्यात्मिकता का अनुभव किया गया। लक्ष्यार्चन का भव्य आयोजन एवं साजसज्जा से एक अनूठा अनुभव किया गया। आयोजन में उपस्थित विशाल जन समुदाय द्वारा अनुष्ठान में भाग लेकर अपने आप को इस अनुभूति की स्मृति को संजोया ।
प्रशासन द्वारा लक्ष्यार्चन हेतु निशुल्क व्यवस्था की गई जिसमे मौसमी फल, फूल तथा मेवा एवं सिन्दूर था। ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य राज्य से आए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई थी तथा माँ की आरती की उपरांत सभी श्रधालुओं भंडारे में प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।


इस विशाल आयोजन की व्यापक रूप से प्रशंसा की गई एवं इसे आने वाले वर्षों में अपनी स्मृति में संजोय रखा जाएगा। आयोजन की भव्यता और आहुतियाँ की विशाल संख्या ने सभी को मोहित कर दिया। श्री र (C) सरकार यूनिवर्सिटी ने इस आयोजन को अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न कराया, जो आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। श्री महारज श्री के सानिध्य से प्रदेश की सामाजिक, आर्थिक एवं अध्यात्मिक रूप से उन्नति का लक्ष्य प्राप्त होगा ।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुनिया के कुछ सबसे सस्ते देश जहां आप इस सर्दी जा सकते हैं घुमने सर्दियों में अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखे कैसे दुनिया की कुछ शांत और सौम्य कुत्तों की नस्लें सुषमा के स्नेहिल सृजन – नाचे मोर