वन मंत्री केदार कश्यप ने किया जिले के खनिज न्यास निधि के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा
उद्यानिकी और मत्स्य पालन के चित्र को बढ़ावा देने अधिकारियों को दिए निर्देश
नारायणपुर: प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के खनिज न्यास निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कश्यप ने बैठक में कहा कि जिले में उद्यानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक कार्य योजना तैयार करें। साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं के विकास के लिए नियद नेल्लानार योजना के तहत् किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थिति की जानकारी ली और शिक्षा अधिकारी को परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि विद्यार्थी बेहतर लाभ उठा सकें। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए परीयना विद्यालय के बारे में जानकारी ली। वन विभाग की समीक्षा करते हुए कश्यप ने कहा कि इमली की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करने से इसे तमिलनाडु जैसे स्थानों पर निर्यात किया जा सकता है, जिससे कार्य करने वाले समूहों को अच्छा मूल्य मिल सकेगा। उन्होंने खनिज न्यास निधि से प्राप्त डीएफ फंड की जानकारी ली और उद्यान विभाग के अधिकारियों से जिले में लीची, केले, जिमीकंद, अदरक और हल्दी जैसे कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर बिपिन मांझी ने नियद नेल्लानार योजना के तहत् किए गए कार्यों की जानकारी दी और बताया कि गारपा मसपुर तक सड़क निर्माण कर बस सेवा नियमित रूप से चल रही है, जिससे ग्रामीणों को बहुत सुविधा हो रही है।
बैठक में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जिला पंचायत सदस्य रानो पोटाई, गंगादई शोरी, मंगली कावड़े, सुमित्रा सलाम, बडे़जम्हरी सरपंच रामबती कचलाम, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, वनमंडलाधिकारी सचिकानंदन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।