
छत्तीसगढ़
गणपत सिंधी स्कूल के पास कचरे की सफाई, त्वरित निदान
गणपत सिंधी स्कूल के पास कचरे की सफाई, त्वरित निदान
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर में प्राप्त सफाई संबंधी जनषिकायत को संज्ञान मंे लेते हुए नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा द्वारा दिये गये आदेषानुसार जोन 5 जोन कमिष्नर विमल शर्मा के निर्देषानुसार जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थ्रीडी मषीन की सहायता से जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा की उपस्थिति में जोन 5 के तहत गणपत सिंधी स्कूल महामाई पारा के पास के मार्ग में सफाई संबंधी जनषिकायत का सफाई करवाकर कचरा उठवाकर जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया। मार्ग में सफाई करवाकर स्वच्छता कायम की गई एवं आस पास के लोगो के मार्ग में कचरा नहीं फेंकने एवं सफाई मित्र को देने का आव्हान जनजागरण अभियान चलाकर किया गया।
