व्यापार

मजबूती के बीच सोना चमका, चांदी मजबूत

मजबूती के बीच सोना चमका, चांदी मजबूत

आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण स्थानीय बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 550 रुपये की तेजी के साथ 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा लोगों का बजट

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना तेजी के साथ क्रमश: 75,700 रुपये और 75,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं के बीच मांग बढ़ने को दिया। इसके अलावा चांदी भी 400 रुपए उछलकर 94,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। उनके अनुसार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेज सुधार देखा गया।

ये खबर भी पढ़ें : Smartwatches are made the best, pay attention before buying

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी ने कहा, “सोमवार को कोई प्रमुख डेटा जारी नहीं किया गया लेकिन, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियां सुर्खियों में रहीं। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल ने कहा कि दूसरी तिमाही के आंकड़ों ने नीति निर्माताओं को यह भरोसा दिलाया है कि मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के दो प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।”

ये खबर भी पढ़ें : पोषक व औषधीय गुणों से भरपूर सहजन (मुनगा)

पॉवेल ने दोहराया कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक दरों में कटौती की जल्दी में नहीं है, लेकिन उन्होंने श्रम बाजार में ढील और घाटे में वृद्धि के बारे में भी चिंता जताई। मोदी ने कहा कि इस सप्ताह व्यापारी अमेरिकी खुदरा बिक्री, औद्योगिक उत्पादन और हाउसिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण डेटा बिंदुओं पर नजर रखेंगे, जो समग्र आर्थिक स्वास्थ्य पर स्पष्टता प्रदान करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : मारता-पीटता था शराबी पति, पत्नी 4 बच्चों संग कुएं में कूदी; बच्चों की मौत

विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 28 डॉलर की तेजी के साथ 2,436 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि ईटीएफ मांग बढ़ने और वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचने से पीली धातु में खरीदारी जारी रही।

ये खबर भी पढ़ें : एआईसीटीई और OPPO India ने ग्रीन स्किल्स विकसित करने के लिए शुरू किया ‘जनरेशन ग्रीन’ अभियान

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सैमसंग Galaxy M16 5G है हर जरूरत का परफेक्ट फोन पोस्ट ऑफिस स्कीम: 10 लाख लगाएं, 20 लाख का फायदा उठाएं World Health Day 2025: दिमाग और शरीर को साथ रखें हेल्दी “7 से 13 अप्रैल: किसकी चमकेगी किस्मत, किसे रहना होगा सतर्क?