Join us?

आपके लिए

Google Play Store ने अपडेट किया नया फीचर

Google Play Store ने अपडेट किया नया फीचर

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खुशखबरी है। गूगल प्ले स्टोर ने फीचर को अपग्रेड किया है। पहले एक ही एप को डाउन लोड करने के बाद दूसरा एप डाउनलोड होता था। लेकिन इस नए फीचर से गूगल प्ले स्टोर में एक साथ ही दो एप को डाउनलोड कर सकते है। इस फीचर को यूज करने के लिए एंड्रॉयड यूजर काफी उत्साहित है।

बता दें, गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास होता है। सभी एप गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करते हैं। इसको अपडेट कर यूजर्स के लिए भी कई अपडेट लाए जा रहे है।
इसमें इस बार एक साथ दो एप को अपडेट एक साथ कर सकते हैं। एक डाउनलोड के इंस्टॉलेशन खत्म होने के पहले ही यूजर्स गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स इंस्टॉल कर सकने में सक्षम होंगे।

गूगल का न्यू फीचर प्ले स्टोर का शानदार अपडेट है और यह एंड्रॉइड यूजर्स को टेंशन से मुक्ति देगा। इसके साथ ही फीचर से सेटअप प्रोसेस के साथ-साथ एप इंस्टॉल करने की पूरी प्रक्रिया में स्पीड भी बढ़ेगी।

कई बार अटक जाता था प्ले स्टोर
गूगल प्ले स्टोर बीजीएमआई या जेनशिन इम्पैक्ट जैसे ट्रिपल ए टाइटल इमेजिंग का एक हिस्सा है। पहले यूजर्स एप्स डाउनलोड करते समय अटक जाते थे

और वे प्ले स्टोर से दूसरे एप को इंस्टॉल करने में थक जाते थे। अब नए अपडेट से यूजर्स को एक ही समय में दो एप डाउनलोड करने का अवसर मिलेगा।

समय-समय पर अपडेट जरूरी
गूगल अपने एप्स को समय-समय पर अपडेट करता रहता है। इसी कड़ी में गूगल ने प्ले स्टोर को अपडेट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय