खेती से करनी है कमाई तो अपनाएं पॉली हाउस मैथड
खेती से करनी है कमाई तो अपनाएं पॉली हाउस मैथड
अगर आप भी परम्परागत खेती कर के बोर हो गए हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. किसान भाई अब परम्परागत खेती छोड़ हरी नहीं लाल-पीली शिमला मिर्च उगा सकते हैं और साल में लाखों का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.
वक्त के साथ-साथ अब खेती की तकनीक भी बदल रही हैं किसान भाई खेती करने के लिए नई टेक्निक इस्तेमाल कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक किसान पॉली हाउस में शिमला मिर्च की जैविक खेती कर तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं.
गांव नगला मोतीराय के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा और उनके बेटे अमित शर्मा ने करीब 6 साल पहले पॉली हाउस लगाकर रंग-बिरंगी शिमला मिर्च की खेती शुरू की थी. रंग बिरंगी शिमला मिर्च की खेती शुरू करने से पहले उन्होंने खेत की मिट्टी-पानी आदि की जांच कराई.
आम शिमला मिर्च के मुकाबले रंग-बिरंगी शिमला मिर्च मार्किट में अच्छे रेटों पर बिकती है. किसान बताते हैं कि उनका ये पॉली हाउस एक एकड़ में फैला हुआ है. रंग-बिरंगी शिमला मिर्च की खेती से वह साल भर में करीब 12 से 14 लाख रुपये की आमदनी कर लेते हैं.