टेक-ऑटोमोबाइल

फोन चोरी होने की स्थिति में आपका डेटा सेफ रखेंगे गूगल के नए फीचर

नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में Google ने Android यूजर्स के लिए नए थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर को अनाउंस किया था। इसमें डिवाइस के चोरी होने की स्थिति में डेटा एकदम सिक्योर रहता है। गूगल के नए फीचर में थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक शामिल है। अगर कोई फोन चुरा लेता है तो डिवाइस खुद ही लॉक हो जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani

किन यूजर्स को मिलेगा फीचर

गूगल का नया फीचर अमेरिका में यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले ब्राजील में भी इसे पेश किया गया था। आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी देशों के एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने की उम्मीद है। यह फीचर एंड्रॉइड 10 के ऊपर के सभी डिवाइस को मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani

थेफ्ट डिटेक्शन लॉक

Android थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर चोरी हुए फोन का पता लगाने के लिए AI का सहारा लेता है। अगर मॉडल चोरी से जुड़ी हरकत महसूस करता है, तो यह अपने आप फोन स्क्रीन को लॉक कर देता है, जिससे चोर आपके स्मार्टफोन पर डेटा तक आसानी से नहीं पहुंच पाते और डेटा सेफ रहता है।

ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani

ऑफलाइन डिवाइस लॉक

अगर कोई चोर चोरी की गई डिवाइस को लंबे समय तक डिस्कनेक्ट करने की कोशिश करता है, तो ऑफलाइन डिवाइस लॉक सुविधा डिवाइस के ग्रिड से बाहर होने पर भी स्क्रीन को अपने आप लॉक कर देती है। जिसे फिर से अनलॉक करने के लिए पिन डालना होता है।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़  

रिमोट लॉक फीचर

रिमोट लॉक सुविधा आपको किसी दूसरे डिवाइस का उपयोग करके केवल अपने फोन नंबर और एक क्विक सिक्योरिटी चैलेंज के साथ फोन को लॉक करने की सुविधा देती है। गूगल के अनुसार आप अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके फाइंड माय डिवाइस के जरिये भी फोन को खोज सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल

चोर के लिए रीसेट करना मुश्किल

इसके अलावा Google Android के फैक्टरी रीसेट सिक्योरिटी में डिवाइस को रीसेट करना मुश्किल बना रहा है। नए अपग्रेड आने से डिवाइस को रीसेट करना मुश्किल होगा। अगर कोई फोन को रीसेट करने की कोशिश करता है तो उसे Google अकाउंट के क्रेडेंशियल्स फिल करने होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मनहरण घनाक्षरी जय माँ कात्यायनी – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल अनार जूस सेहत ही नहीं, त्वचा को भी बनाए खूबसूरत नए UPI नियम लागू : UPI से पेमेंट फेल हो तो करें ये काम LSG vs PBKS Match Highlights 2025 – पंजाब की धमाकेदार जीत