पुराने यादें को ताजा कर भावुक हुए
रायपुर। कुसुम ताई दाबके उच्चतर माध्यमिक शाला में 94 बैच के पूर्व विद्यार्थीयो द्वारा रियूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी पूर्व विद्यार्थी स्कूल ड्रेस पहनकर पहले स्कूल पहुंचे। जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पुराने विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी यादें ताजा की और उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और बताया कि शिक्षकों से एक अलग जुड़ाव आज भी महसूस होता है, उस समय की शिक्षा भी एक्टिविट पे आधारित थी ।
अपने पुराने विधार्थियो को अच्छे अच्छे पद पर आसीन देखकर शिक्षकों ने बधाई एवम शुभकामनाय दी। कोई शासकीय सेवा में किसी ने व्यवसाय में किसी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अपना कैरियर बनाया है, सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
उसके उपरांत फार्म हाऊस पहुंचकर सभी पुराने मित्र विभिन्न कार्यक्रम जैसे गाना, खेलकूद, म्यूजिकल चेयर, डांस, स्विमिंग आदि का आनंद लिया एवम पुराने यादें ताजा कर भावुक हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दाबके स्कूल की पूर्व प्राचार्य मिस सविता गोवर्धन, नीलिमा शेष, अखिलेश करे एवम वर्तमान प्राचार्य बाघमार आदि पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक जितेन्द्र सेन जी ने किया, उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में डा निमेष पांडेय ने दी।