
ग्राहकाें के लिए बड़ी खुशखबरी, इस EV कंपनी ने सस्ते किए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितने का मिलेगा डिस्काउंट
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की अफोर्डेबिलिटी को और बूस्ट करने के लिए ईवी कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स में रेट कटौती का ऐलान किया है. Wardwizard इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की कीमतों को घटाने का फैसला किया है. कंपनी ने ये फैसला ईवी को बूस्ट देने के लिए किया है.कंपनी Joy e Bike ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है और इन्हीं के सारे प्रोडक्ट्स में प्राइस को घटाने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब इस ब्रांड के सभी प्रोडक्ट्स और सस्ते हो जाएंगे, जिसकी वजह से लोग अब आसानी से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद पाएंगे.

Joy e Bike स्कूटर हुए सस्ते!
कंपनी ने इस ब्रांड के तहत आने वाले सभी स्कूटर को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने प्राइस कटौती का ऐलान किया है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और एक्सेसबिल बनाने के लिए ये फैसला लिया है. कंपनी ने 13000 रुपए तक के प्राइस कटौती का ऐलान किया है.
इन स्कूटर पर घटाया प्राइस
कंपनी के पोर्टफोलियो में ये स्कूटर
WOLF 31AH
GENNEXT 31AH
GEN NEXT NANU PLUS
WOLF PLUS GEN
NEXT NANU ECO
WOLF ECO