
टैलेंट का महायुद्ध : हुनरमंदो ने दी अद्भुत प्रस्तुति, दर्शकों ने उठाया खूब आनंद
टैलेंट का महायुद्ध : हुनरमंदो ने दी अद्भुत प्रस्तुति, दर्शकों ने उठाया खूब आनंद
पूज्य सिंधी पंचायत न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह, महावीर नगर रायपुर (RAM) एवं लायंस क्लब रायपुर के तत्वाधान में 28 अप्रैल की शाम, विधान सभा रोड स्थित अंबुजा सिटी सेंटर मॉल में टैलेंट का महायुद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर शहर के कोने कोने से कार्यक्रम में पहुंचे हुनरमंदो ने अपनी अद्भुत हुनर की प्रस्तुति दी। जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।

अंबुजा मॉल में अपार जनसमूह की उपस्थिति में मुख्य रूप से गायन,नृत्य, किड्स फैशन शो, व्यंजन प्रतियोगिता एवं रैंप शो के प्रतिभागियों की अनोखी प्रस्तुति ने कार्यक्रम में धूम मचाया। कलिंगा यूनिवर्सिटी से पहुंचे विद्यार्थियों ने अपने आकर्षक एवं अद्वितीय रैंप शो के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया।
सभी वर्गों के विजेता प्रतिभागियों को अंत में विशेष पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिथि योगेश अग्रवाल विशिष्ट अथिति डॉ संदीप गांधी जज के रूप मे डॉ सायुँकता गांधी , स्मिता पाण्डे, डॉ नीता शर्मा , मोनिता साहू आदि रहे । कार्यक्रम का संचालन आयोजक अनिल जोतसिंघानी ने किया ।