
आइसलैंड को नई राष्ट्रपति मिल गई हैं। हल्ला टॉमसडॉटिर को आइसलैंड का सातवां राष्ट्रपति चुना गया है। वे 1 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगीं। बता दें कि टॉमसडॉटिर का नाम आइसलैंड के जाने-माने कारोबारियों में शुमार है। वे विग्दिस फिनबोगाडॉटिर के बाद आइसलैंड की दूसरी महिला राष्ट्रपति चुनीं गईं हैं। गौरतलब है कि विग्दिस फिनबोगाडॉटिर वर्ष 1980 में आइसलैंड की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं थीं।

टॉमसडॉटिर ने को मिले 34.3 प्रतिशत वोट
हल्ला टॉमसडॉटिर ने कुल मिलाकर 34.3 प्रतिशत वोट हासिल किए। राष्ट्रपति चुनाव में टॉमसडॉटिर के सामने आइसलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जकोब्सडॉटिर प्रबल उम्मीदवार थीं। हालांकि जकोब्सडॉटिर तो 25.2 प्रतिशत ही मत मिले। कैटरीन जकोब्सडॉटिर ने नवनियुक्त राष्ट्रपति हल्ला टॉमसडॉटिर को बधाई देते हुए कहा कि वे एक अच्छी राष्ट्रपति साबित होंगीं।