छत्तीसगढ़
Trending

सेहतमंद जनप्रतिनिधि ही मजबूत लोकतंत्र के आधार

विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

-जतिन नचरानी

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में स्वास्थ्य की अलख जगाते हुए मंगलवार, 18 मार्च 2025 को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। यह शिविर जनप्रतिनिधियों की सेहत पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य जांच करेगी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायकगण, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया भी इस पहल के साक्षी बने। 18 से 20 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विधायकों की स्वास्थ्य जांच करेंगे।

उद्घाटन के मौके पर स्वयं विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य मंत्रियों ने अपनी जांच कराई, जिससे स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता का संदेश गया। कार्यक्षमता और स्वास्थ्य दोनों को नया बल हर साल विधानसभा बजट सत्र के दौरान आयोजित होने वाले इस शिविर में ईसीजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी टेस्ट के साथ नेत्र, दंत, नाक व गला रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। इस पहल से विधायकों की कार्यक्षमता और स्वास्थ्य दोनों को नया बल मिलेगा, जिससे वे प्रदेश के लिए और अधिक ऊर्जावान तरीके से कार्य कर सकेंगे।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गर्मी में ठंडक देंगी ये खूबसूरत कॉटन कुर्तियां माइलेज भी, परफॉर्मेंस भी — Toyota की आपकी परफेक्ट चॉइस Co-ord सेट्स — जहां कंफर्ट मिले स्टाइल से! हर ride बने stylish ride — Yamaha के साथ!