
सर्दियों के दौरान कार में किस तरह से हीटर का उपयोग करें, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। देश के सभी राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
ये खबर भी पढ़ें : OnePlus 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा,फीचर्स के साथ लीक हुई कीमत
ऐसे में ज्यादातर लोग अपनी कार से सफर करते हुए छोटी छोटी लापरवाही कर देते हैं, जिस कारण सेहत पर तो बुरा असर होता ही है साथ ही जान पर भी खतरा बढ़ जाता है। कार से सफर के दौरान हीटर का किस तरह उपयोग करना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मूंगदाल से बनाएं टेस्टी और हेल्दी डिशेज
एसी पैनल के इस बटन का न करें उपयोग
कार के एसी पैनल में कई तरह के बटन को दिया जाता है। जिनसे अलग अलग तरह की सेटिंग की जाती है। इसी में एक बटन एयर री-सर्कुलेशन का भी होता है। इस बटन को एक्टिव करने के कारण केबिन के अंदर की हवा अंदर ही घूमती रहती है और बाहर की ताजी हवा कार के केबिन में नहीं आ पाती। लंबे समय तक इसके कारण हवा अंदर ही घूमती है और कई बार यह काफी ज्यादा विषैली हो जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : खराब मौसम के बीच चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
कार बन जाती है चलता हुआ गैस चैंबर
लगातार इस तरह गाड़ी चलाने पर कार चलता हुआ गैस चैंंबर बन जाती है। लापरवाही के कारण न सिर्फ सेहत पर बुरा असर होता है बल्कि ऐसा करने के कारण जान पर भी खतरा बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर केबिन की हवा के साथ जहरीली गैस मिल जाए तो फिर इससे दम घुटने लगता है।
ये खबर भी पढ़ें : CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट बढ़ी
क्या करें काम
अगर आप भी सर्दियों में कार का उपयोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए करते हैं और ठंड से बचना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार में हीटर का उपयोग करने के दौरान कभी भी री-सर्कुलेशन के बटन को एक्टिव नहीं करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता
ऐसा करने से नुकसान हो सकता है। वहीं ऐसा न करने पर बाहर की ताजा हवा केबिन के अंदर आती रहती है और अंदर की हवा बाहर निकलती रहती है, जिससे नुकसान नहीं पहुंचता।
ये खबर भी पढ़ें : राहा कपूर ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल
इसके अलावा अगर आप गाड़ी के शीशे को हल्का खोलकर रखते हुए सफर करते हैं तो भी बाहर की ताजी हवा गाड़ी के अंदर आती रहती है और र्प्याप्त वेंटिलेशन बना रहता है। जिससे बिना परेशानी सफर पूरा किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : नई कार खरीदने के दौरान इन 6 चीजों का रखें ध्यान