मनोरंजन

Entertainment News : हुमा कुरैशी ने किया दीपिका के रणवीर वाले बयान का समर्थन

Entertainment News : हुमा कुरैशी ने किया दीपिका के रणवीर वाले बयान का समर्थन

करण जौहर के चेट शो ‘काॅफी विद करण 8’ में एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के एपिसोड को पसंद तो किया गया, लेकिन इसे आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। दीपिका के उस बयान की आलोचना हुई, जो उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह के लिए दिया। दीपिका ने कहा कि रणवीर से अपने शुरुआती दौर के रिश्ते में एक ऐसा समय भी था, जब वह दूसरे लड़कों को देख रही थीं। हालांकि उनका कमिटमेंट हमेशा रणवीर के प्रति ही था और दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित होते थे। बेशक दीपिका ने इसके लिए आलोचना झेली, लेकिन अब एक्ट्रेस हुमा कुरैशी दीपिका के समर्थन में आ गई हैं।

अब इतना पीछे भी मत पड़ो
हुमा को लगता है कि ट्रोल्स को अक्सर ये नहीं पता होता कि उन्हें क्या चाहिए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हुमा ने इस पर नाराजगी जताई और कहा,‘अब क्या बोल सकते हैं। ये सब बेकार की बात है। मुझे लगता है कि जैसा वो सोच रहे हैं, बस उस तरह का मजेदार खाना परोस कर उन्हें दे दो। मुझे नहीं समझ आता कि यह सब क्या है।’ हुमा कहती हैं कि बिना किसी कारण के किसी के पीछे पड़ना या आलोचना करना ठीक नहीं है। अगर कोई काली ड्रेस पहनता है, तो उसे ट्रोल कर दो, अगर कोई काली ड्रेस नहीं पहनता है, तो उसे ट्रोल कर दो। मतलब उसका पीछा मत छोड़ो।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
TVS Raider 125 – स्टाइल, फीचर्स और माइलेज से भरपूर बाइक इस तेज गर्मी के लिए Feel Free Dresses जो आपके लिए बाने “इस गर्मी, चलो स्पीति,हिमाचल प्रदेश — जहाँ सुकून मिले हर मोड़ पर Motorola Edge 60 Fusion शानदार फ़ोन, रोजमर्रा के लिए परफेक्ट