Join us?

विदेश

International news : साइमन हैरिस बनने जा रहे आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री

International news : साइमन हैरिस बनने जा रहे आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री

आयरलैंड की तस्वीर अब बदल सकती है, क्योंकि यहां लियो वराडकर के इस्तीफे के बाद देश की कमान युवा हाथों में सौंपी जा रही है। भारतीय मूल के साइमन हैरिस प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त होने के लिए अग्रसर हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार हैरिस गवर्निंग फाइन गेल पार्टी के नए नेता के रूप में चुने जाने के बाद अब वह देश के सबसे कम उम्र के पीएम बनने के लिए तैयार हैं।

37 वर्षीय साइमन हैरिस ने कहा कि लियो वराडकर की जगह रविवार को पार्टी नेता नियुक्त किया जाना मेरे जीवन काफी सम्मानजनक पल था। दरअसल, लियो वराडकर ने बुधवार को अप्रत्याशित रूप से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी किसी अन्य नेता के तहत बेहतर ढंग से संचालित होगी।

बता दें कि फाइन गेल के गठबंधन सहयोगियों के समर्थन के कारण, हैरिस को आयरलैंड गणराज्य के अब तक के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में वोट दिया जाएगा। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, फाइन गेल के गठबंधन सहयोगियों के समर्थन के कारण देश की संसद या ओरेचटास की अगली बैठक 9 अप्रैल को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय