देश-विदेश
International news : आइसलैंड के रेजेंस प्रायद्वीप में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट
International news : आइसलैंड के रेजेंस प्रायद्वीप में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट
आइसलैंड के रेजेंस प्रायद्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। इसके चलते ब्लू लैगून और नजदीक के शहर ग्रिन्डाविक को खाली करा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ज्वालामुखी से निकला लावा तेजी से ग्रिंडविक के उत्तरी इलाके में तेजी से फैल रहा है। इससे पहले 8 फरवरी को भी यहां ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। ज्वालामुखी फटने से तीन किलोमीटर दूरी तक दरार आ गई है। रेजेंस प्रायद्वीप आइसलैंड की राजधानी रेजाविक से महज एक घंटे की दूरी पर स्थित है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!श्रीलंकाई नेवी ने पकड़े भारतीय मछुआरे
श्रीलंका की नेवी ने भारत के 21 मछुआरों को हिरासत में लिया है। रामेश्वरम मछुआर एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, श्रीलंकाई नेवी ने भारतीय मछुआरों की 2 नौकाएं भी जब्त कर ली हैं।

