Join us?

देश-विदेश

Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर की बमबारी, 12 फलस्तीनी की मौत

यरुशलम। इजरायल ने सोमवार को पूरे गाजा में बमबारी कर हमास के प्रभाव वाले इलाकों को निशाना बनाया। इन हमलों में गाजा सिटी के एक घर में 12 फलस्तीनी मारे गए और कई घायल हुए हैं। जबकि दूसरे बड़े शहर खान यूनिस में इजरायली टैंकों की गोलाबारी के बाद कई स्थानों में आग लग गई और बड़ी मात्रा में उठे धुएं से शहर के ऊपर काला बादल छा गया।
इन हमलों के बाद गाजा में मरने वाले फलस्तीनियों की कुल संख्या बढ़कर 24,100 हो गई जबकि 61 हजार घायल हुए हैं। युद्ध में इजरायल के 189 सैनिक मारे गए हैं।
हमलों के कुछ देर बाद ही हमास ने तीन इजरायली बंधकों का वीडियो सार्वजनिक किया, जिसमें वे अपनी सरकार से हमले रोककर खुद को रिहा कराने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। इजरायली सरकार ने इसे युद्धविराम के लिए दबाव बनाने की हमास की हरकत माना है।
हमास से संबंधित फलस्तीनी प्रेस एजेंसी साफा के अनुसार इजरायली सेना और हमास लड़ाकों के बीच खान यूनिस में भीषण लड़ाई चल रही है। मध्य गाजा के अल-बुरेज और मेघाजी में भी दोनों पक्षों में लड़ाई जारी है। नुसीरत शहर की एक सड़क के वीडियो में दिखाया गया है कि वहां का एक भी मकान सही दशा में नहीं बचा है। इजरायली हमलों में वहां के कुछ मकान ध्वस्त, तो ज्यादातर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इजरायली सेना के अनुसार खान यूनिस में बड़ी मात्रा में हथियार ले जा रहे वाहन को हवाई हमले में बर्बाद कर दिया गया। इस हमले में वाहन में बैठे दो लड़ाके भी मारे गए हैं।
इजरायल के मध्य के रानाना शहर में दो कारों से कुचलने की घटना में एक महिला की मौत हुई है और 17 घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों कारों के फलस्तीनी चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन घटनाओं के बाद इजरायल में सामुदायिक तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने इसे आतंकी घटना बताया है। इस घटना के लिए जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, वे एक ही परिवार के हैं और मूल रूप से वेस्ट बैंक के रहने वाले हैं। ये लोग अवैध रूप से इजरायल में रह रहे थे। दोनों चालक कार से अलग-अलग स्थानों से रवाना हुए और उसके बाद एक स्थान पर आकर सड़क पर एक ही दिशा में चलने लगे। इस दौरान जो उनके सामने आया उसे रौंदते हुए आगे बढऩे लगे। उनकी मंशा भांपते ही लोगों में भगदड़ मच गई और लोग उनसे बचने के लिए भागने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button