Join us?

शिक्षा

आईटीआई और डिप्लोमा के छात्र उपलब्धि प्रमाण पत्र से सम्मानित

आईटीआई और डिप्लोमा के छात्र उपलब्धि प्रमाण पत्र से सम्मानित

श्री रावतपुरा सराकर निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में आईटीआई और इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) के शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के कुल 18 छात्रों ने सामान्य तकनीकी श्रेणी में टोयोटा ट्रेनिंग एजुकेशनल प्रोग्राम (टी-टीईपी) को सफलतापूर्वक पूरा किया जिसमें छात्रों ने टी-टीईपी के तहत डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन के व्यावहारिक ज्ञान को समझा और परखा।

सर्विस कायज़न टोयोटा रायपुर के डीजीएम सुशांत डे और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने छात्रों को “सर्टिफिकेट ऑफ एक्प्लिशमेंट” प्रदान किया । आईटीआई से जीतेंद्र, ताकेश कुमार, देवेश टंडन, कुलेश्वर प्रसाद, मुकजुल वर्मा, योगेश वर्मा, युवराज वर्मा, अभिषेक वर्मा, उदय कुमार, चंदन वर्मा, चेतन पैनादरिया, चंदन साहू, तुषार यादव और इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) के छात्र आकाश चक्रवर्ती, गिरिराज किशोर, देवव्रत साहू, लोमेन्द्र सिवाने, विवेकानन्द साहू ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।

सम्मान समारोह में उप.रजिस्ट्रार दीप शर्मा, डॉ.अजय गुप्ता (एचओडी मैकेनिकल), आर.एम.पटेल(प्रिंसिपल आईटीआई)असिस्टेंट प्रोफेसर तरूण सोनवानी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय