
हर बैंक अकाउंट का केवाईसी जरूरी : अमित चिमनानी
दाे साल तक आपरेट नहीं करने पर हाे जाएगा डेट
रायपुर। एक से अधिक बैंक अकाउंट रखने की सबसे बड़ी जो समस्या यह है कि आपको अपने खाते में एक न्यूनतम राशि रखना पड़ता है। ऐसा न कर पाने की स्थिति में बैंक आपके खाते पर चार्ज लगाना शुरू कर देता है। बैंकों की न्यूनतम राशि 5 हजार से 10 हजार के बीच होती है। इस लिए आपके पास जितने अधिक खाते हैं उतना अधिक आपको मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
खाते की आवश्यकता नहीं होने पर उसे तत्काल बंद कर देना चाहिए। ताकि आप आयकर विभाग में रिपोर्टिंग की जवाबदारी से भी बच सकें। आजकल आयकर के पोर्टल में आपके द्वारा रखे जाने वाले संपूर्ण खाते का विवरण आ जाता है। एक से अधिक अकाउंट होने से केवाईसी करना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल
अक्सर यह देखा जाता है कि लोग कई बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं और उसका इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक अगर आप 2 साल तक किसी खाते का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो वह अपने आप ही डेड हो जाएगा। इसके अलावा कई सारे अकाउंट होने पर उसको मेंटेन रखना, बैंक के तरफ से दिए को संभालना अपने आप में एक चुनौती है।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़
बैंक में एक से अधिक खाते होने के भी कई फायदे
एक से अधिक बैंक अकाउंट रखने वाले व्यक्ति को हर बैंक की तरफ से मिलने वाले कई तरह के ऑफर, प्रीमियम डेबिट कार्ड, डिस्काउंट, रिवॉर्ड का फायदा मिलता है।
ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani