बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिलासपुर द्वारा जिले के सभी थानाध्चौकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ;शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक ;सिविल लाईन, उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे 28.07.2024 को मुखबीर सूचना मिला की बन्नाकडीह के पास एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब रखकर बिक्री करने लेकर जा रहा है जो अपने साथी का इंतजार कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ समक्ष गवाहन बताये हुये स्थान पर पहुच कर घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को पकडा गया नाम पुछने पर जनोहर निषाद बन्नाकडीह का रहने वाला बतया एक काला रंग का पिठठू बैग मे रखा 38 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 6.480 बल्क लीटर कीमती 4320 रुपये बिक्री करने हेतु ले जाना बताया आरोपी के कब्जे से देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 6.480 बल्क लीटर जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
नाम आरोपी . जनोहर निषाद पिता सुखीराम निषाद उम्र 30 साल निवासी बन्नाकडीह थाना सिरगिटटी बिलासपुर