लोकहितैषी योजनाओं से जोड़कर अधिकाधिक लाभान्वित करने सुझाव- मीनल चौबे
रायपुर। नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने चंगोराभाठा उद्यान परिसर में निगम एनयूएलएम के मिषन प्रबंधकों एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजना पर चर्चा एवं विचार के दौरान सुझाव दिया। निगम नेता प्रतिपक्ष ने सुझाव दिया कि नगर पालिक निगम के माध्यम से मोदी सरकार की गारंटी वाली लोकहितकारी योजनाओं से सभी महिला स्वसहायता समूहों की समस्त महिलाओं को जोडकर योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ शासन की लोकहितैषी अनुरूप लाभान्वित किया जाना सुनिष्चित किया जाना चाहिए।
आज नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चैबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर नगर निगम जोन 5 के तहत चंगोराभाठा क्षेत्र के महादेवा तालाब के किनारे श्री दुर्गा मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण में स्वच्छ धर्मस्थल अभियान के तहत सफाई श्रमदान गणमान्यजनों, आमजनों सहित जोन 5 जोन कमिष्नर , कार्यपालन अभियंता सहित अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में किया एवंज न – जन को स्वच्छ धर्मस्थल का सकारात्मक संदेष दिया। निगम नेता प्रतिपक्ष ने सभी नागरिको से प्रधानमंत्री के आव्हान पर स्वच्छ धर्मस्थल परिसर अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर सफाई श्रमदान करने एवं धर्मस्थल परिसरो को स्वच्छ बनाने आयोजन में जुडने का आव्हान किया।