Join us?

अपराध
Trending

एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली मां-बेटी गिरफ्तार  

रायपुर। रायपुर के आमानाका थाना ने कार्यवाही करते हुए एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पैसे लेकर धोखाधडी करने वाली मां -बेटी काे गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें : दांतों का पीलापन आपकी मुस्कान को छिपा रहा है? जाने घरेलु उपाय – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : रामलला दर्शन योजना: छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अजीत मिश्रा निवासी कचंन विहार कालोनी डुमर तालाब जो डुमर तालाब के गौरीशंकर मंदिर में पुजारी का काम करते है जहां पर मंदिर में आने -जाने के दौरान आरोपिया पूनम नेहाल व उसकी लडकी संजना नेहाल से मुलाकात हुआ जो अपने आप को एम्स अस्पताल में काम करना बताकर एंव बडे-बडे अधिकारीयो से पहचान होना बताकर एम्स अस्पताल में मंदिर में पुजारी का पद निकलना बताकर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर का पद निकलना बताकर प्रार्थी अजीत‍ मिश्रा से पुजारी के पद की  सरकारी टीचर नौकरी लगवाने के नाम पर व उनके रिश्तेदार प्रिय‍ा त्रिपाठी व निर्देश त्रिपाठी का नौकरी कम्प्यूटर के पद पर लगवाने के नाम पर वर्ष 2021 मे कुल 11 लाख 16 हजार रूपये प्राप्त कर प्रार्थी व उनके रिस्तेदारो का सरकारी नौकरी नहीं लगया।

ये खबर भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास अंत्योदय की उपज

नौकरी नहीं लगने व  काफी समय होने पर प्रार्थी के द्वारा आरोपीया एवं उसकी बेटी से नौकरी के नाम पर दिये गये उक्त पैसो को वापस मांगने पर 04 लाख रूपये वापस किया गया और बचे हुये रकम 07 लाख 16 हजार रूपये को वापस करने में 02 सालो से टाल-मटोल कर प्रार्थी को घुमाया जा रहा था, जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमक 340/24 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया । आरोपिया एंव उसकी बेटी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें : सेबी बोर्ड मीटिंग 30 सितंबर को 

गिरफ्तार आरोपियान में पूनम निहाल पति श्याम निहाल उम्र 44 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर छ0ग0 2. संजना निहाल पिता श्याम निहाल उम्र 22 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना आमानाका रायपुर  शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मासूमों पर आसमानी कहर  गाज गिरने से 6 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button