टेक-ऑटोमोबाइल
Trending

Motorola का सबसे तगड़ा फोल्ड फोन? 50 MP के तीन कैमरे, Moto Razr 60 Ultra के फीचर्स लीक Moto Razr 60 Ultra

स्मार्टफोन कंपनी Motorola जल्द ही अपनी Razr 60 सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन Motorola Razr 60 और Razr 60 Ultra लॉन्च कर सकती है. हालांकि, लॉन्च से पहले इन दोनों ही स्मार्टफोन के फर्स्ट लुक की फोटोज सामने आई है, जिससे पता चलता है कि ये फोल्डेबल स्मार्टफोन होंगे. यही नहीं, Moto Razr 60 Ultra के फीचर्स भी लीक हुए हैं, जिसके मुताबिक Motorola Razr 60 Ultra में 7 इंच की डिस्प्ले और पीछे 4 इंच का कवर डिस्प्ले होगा.

Moto Razr 60 Ultra: 7 इंच का मेन डिस्प्ले

4 इंच का कवर डिस्प्ले लीक्स के मुताबिक Motorola Razr 60 Ultra सात इंच का Super HD LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz का हो सकता है. साथ ही 4500 nits की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है. वहीं, इसके 4 इंच की LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले पर 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी. कवर डिस्प्ले HDR10+, 165Hz रिफ्रेश रेट को सपर्ट करेगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है, जो Adreno GPU ग्राफिक्स को सपोर्ट करेगा.

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Motorola Razr 60 Ultra में 50 MP का प्राइमरी कैमरा होगा. ये OIS सपोर्ट करेगा. साथ ही इसमें 50 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी होगी. साथ ही अल्ट्रावाइड कैमरे का इस्तेमाल मैक्रो शॉट्स लेने के लिए किया जाएगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 4700 mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Moto Razr 60 Ultra Features: 16 GB LPDDR5x रैम और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट Motorola Razr 60 Ultra 16GB LPDDR5x रैम और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा. आपको बता दें कि Motorola Razr 60 और Motorola Razr 60 Ultra पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra का अपग्रेड होगा. इस फोन का डायमेंशन 73.99 X 171.48 X 7.29 और फोल्ड होने पर 73.99 X 88.12 X 15.69 होगा.

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone समर ट्रैवल की तैयारी? ये चीजें पैक करना न भूलें फीचर्स की जंग: Infinix NOTE 50x 5G या Vivo Y19 5G — किसे खरीदें?