राज्य
Mp News : पुलिस ने वाहन समेत 33 पेटी शराब की जब्त
Mp News : पुलिस ने वाहन समेत 33 पेटी शराब की जब्त
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अटेर रोड से एक वाहन को पकड़ा जिसमें 33 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शराब की कीमत 6 लाख 74 हजार बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धरपकड़ की कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकाबंदी की और एक बोलेरो को रोका जिसमें 33 पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ा है। शराब को आरोपी सीधे तौर पर लोकसभा चुनाव के दौरान खफाने की फिराक में था। आरोपी का नाम विनय दीक्षित निवासी बढ़पुरा थाना अटेर है।