राज्य
National news : भाजपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण
National news : भाजपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण
मुंबई। कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भाजपा में शामिल हो गए. चव्हाण को भाजपा राज्यसभा में भेजने जा रही है, इसके लिए कल उनके नामांकन दाखिल करने की उम्मीद है.
अशोक चव्हाण ने सोमवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आज उन्होंने भाजपा के मुंबई स्थित कार्यालय में डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस और राज्य बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ पूर्व कांग्रेस विधायक अमर राजुरकर भी भाजपा में शामिल हुए.
इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे अपने पत्र चह्वाण ने कहा था कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधानसभा सदस्य के तौर पर अपना इस्तीफा सौंपा था.