Join us?

देश

National News : केजरीवाल बोले- जल्द चालू होगी महिला सम्मान योजना

National News : केजरीवाल बोले- जल्द चालू होगी महिला सम्मान योजना

दिल्ली. दिल्ली सरकार के राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के दावे के साथ 2024-25 के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य व महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया है. दिल्ली की वित्त मंत्री ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पास किया. चुनावी वर्ष में जो बजट पेश किया है. इसमें मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया गया. जिसमें दिल्ली की हर महिला को एक हजार रुपये मिलेंगे. इसके तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि कल से मुझे मेरी दिल्ली की माताओं और बहनों के ढेरों फोन आ रहे हैं. खूब आशीर्वाद दे रहीं हैं. साथ ही पूछ रहीं हैं कि महिला सम्मान योजना में कैसे रजिस्टर करना है. मैं सभी माताओं बहनों को कहना चाहता हूं कि आज मैं जो कुछ कर पा रहा हूं, ये केवल आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं का नतीजा है. मेरे विरोधियों ने तो मुझे कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन आपके आशीर्वाद ने उनके सभी षड्यंत्रों को असफल कर दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय