
National news : PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, लोकसभा के लिए BJP की पहली कभी भी
National news : PM मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, लोकसभा के लिए BJP की पहली कभी भी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान होगा और वह बनारस से ही चुनाव लड़ेंगे, सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के सहयोगी दलों की बैठक शाम 7 बजे बुलाई है, जिसमें निषाद पार्टी, अपना दल (एस) और सुभासपा दल शामिल होंगे. इसके साथ-साथ आरएलडी भी आज आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल हो सकती है.

भाजपा की पहली लिस्ट में ये हो सकते हैं संभावित नाम
वाराणसी से पीएम मोदी, मथुरा से हेमा मालिनी, अलवर से भूपेंद्र यादव, अमेठी से स्मृति ईरानी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, नोएडा से महेश शर्मा, आगरा से एसपी बघेल, मुज़फ्फरनगर से संजीव बालियान, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, दक्षिण दिल्ली से रामवीर बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से दुष्यंत गौतम और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को टिकट मिल सकता है.